भूस्खलन से 250 सड़कें बाधित, तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, मानसून में अब तक 110 लोगों की माैत,
राज्य में जगह-जगह भूस्खलन से शुक्रवार सुबह 10:00 बजे तक 250 सड़कें बाधित रहीं। इसके अतिरिक्त 81 बिजली ट्रांसफार्मर व 61 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं। हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश का दाैर लगातार जारी है। बीते 24 घंटों के दाैरान जोगिंद्रनगर में 40.0, सराहन 38.0, जटौन बैराज 28.6, कोठी 28.4, शिलारू 26.4, […]



