#ताजा खबरें #हिमाचल प्रदेश

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में सिविल सप्लाई दवा दुकान में ऑनलाइन पेमेंट का न

आपातस्थिति में आने वाले मरीजों को साथ तीमारदारों को झेलनी पड़ रही दिक्कत

मरीजों ने दवाओं में छूट न देने का भी लगाया आरोप
सोलन। क्षेत्रीय अस्पताल में खुली सिविल सप्लाई की दवा दुकान में मरीज व तीमारदारों से ऑनलाइन पेमेंट नहीं ले रहे। इस कारण मरीज व तीमारदार रोजाना परेशानी हो रहे। आपातस्थिति में आने वाले मरीजों को अधिक दिक्कत आ रही है। इससे रोजाना काउंटर पर झगड़े भी हो रहे। इस समस्या का हल निकालने के लिए कई बार लोग अस्पताल प्रबंधन को कह चुके हैं। अस्पताल प्रबंधन ने भी सिविल सप्लाई के अधिकारियों को अवगत करवा दिया है, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला पा रहा हैै। दवा दुकान में डिजिटल युग में ऑनलाइन भुगतान न लेने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि दवा दुकानों में सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन की ओर से क्यूआर कोड से मरीजों को भुगतान की सुविधा देने के लिए कहा है, लेकिन अस्पतालों में इन दुकानों पर विपरीत हो रहा है। अगर कोई ऑनलाइन भुगतान के लिए क्यूआर कोड की मांग भी करता है तो उसे कर्मचारी साफ तौर पर मना कर देते हैं। इसके बाद मरीजों को मजबूरी में अस्पताल से बाहर निजी दवा दुकानों में भागना पड़ता है। जहां पर जेनेरिक दवाओं के भी अधिक पैसे अदा करने पड़ते हैं। यह आरोप रोगी कल्याण समिति के मनोनीत सदस्यों ने भी लगाया है।
यह लगाए थे आरोप
आरकेएस सदस्य सुरेंद्र बहल व विनेश धीर का कहना है कि सिविल सप्लाई की दवा दुकानों को प्रदेशभर में इसलिए खोला गया था कि मरीजों को सुविधा प्रदान की जा सके, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। मरीजों को सिविल सप्लाई की दुकान में न तो दवाओं पर अब कोई छूट दी जा रही है। न ही ऑनलाइन भुगतान की सुविधा मरीजों और तीमारदारों को मिलती है।

अस्पताल में मरीजों सिविल सप्लाई दुकान में आ रही दिक्कतों के बारे में पता लगा है। इस बारे कॉरपोरेशन के अधिकारियों को बताया जाएगा और समस्या का हल निकालने के लिए कहा जाएगा।


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *