सेक्टर 4 परवाणू की वेलफेयर एसोसिएशन की नियमित मीटिंग, अध्यक्ष अश्वनी डोगरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

सेक्टर 4 परवाणू की वेलफेयर एसोसिएशन की नियमित मीटिंग, अध्यक्ष अश्वनी डोगरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। एसोसिएशन के सभी मेंबर्स ने इसमें उत्साह पूर्वक भाग लिया ।इस मीटिंग में सर्वप्रथम परवाणू नगर परिषद में लंबे समय से लंबित अनापत्ति प्रमाणपत्र की प्राप्ति होने पर अध्यक्ष अश्वनी डोगरा को एवं अध्यक्ष ने सभी मेंबर्स को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की । सभी सदस्यों ने अश्वनी डोगरा एवं सभी टीम मेंबर्स के अथक परिश्रम एवं प्रयास की प्रशंसा की इसके लिए अध्यक्ष ने परवाणू परिषद एवं कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार का भी धन्यवाद किया । तत्पश्चात शारीरिक रूप से अस्वस्थ रहने के कारण वर्तमान में सचिव और कोषाध्यक्ष के क्रियाशील न रह पाने के कारण इन पद पर नए सदस्यों से नाम आमंत्रित करने का प्रस्ताव रखा। एवं कार्यकारणी रिक्त स्थानों जैसे उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी सदस्यों से नाम आमंत्रित किए । तदोपरांत सर्वसम्मति से सभी स्थानों के लिए नाम दिए गए। अब एसोसिएशन की कार्यकारणी इस प्रकार रही ।
अध्यक्ष अश्वनी डोगरा, उपाध्यक्ष विकास सेठ, सेक्रेटरी विकास गंभीर, कोषाध्यक्ष किशन कुमार। एवं कार्यकारी सदस्य एमपी शर्मा, अश्विनी खेड़ा ,अरविंद धवन ,मनोज सूद एवं आरकेएन गोयल ।
सेक्टर 4 से संबंधित अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। जिसमें सेक्टर में आपूर्ति होने वाले पेयजल की मात्रा और गुणवत्ता के बारे में और आवारा कुत्तों की समस्या पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर रतन शर्मा, कमलेश सलवान एमपी शर्मा,अश्विनी खेड़ा,अरविंद धवन, अवनीश सैनी, संजय नारियल, विकास सेठ,राजेश शर्मा ,मनोज सूद ,गुलाब सिंह आरकेएन गोयल एस आर चौहान किशन कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।