#ताजा खबरें #हिमाचल प्रदेश

‘बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन जयराम ने रुकने की दी सलाह’

बादल फटने और भारी बारिश से आई बाढ़, भूस्खलन से मची तबाही के बाद प्रभावित क्षेत्रों की सुध नहीं लेने के आरोपों पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही सांसद कंगना रणाैत ने अपना स्पष्टीकरण दिया है। 

हिमाचल के मंडी जिले के अलग-अलग भागों में सोमवार रात बादल फटने और भारी बारिश से आई बाढ़, भूस्खलन से मची तबाही के बाद प्रभावित क्षेत्रों की सुध नहीं लेने के आरोपों पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहीं सांसद कंगना रणाैत ने अपना स्पष्टीकरण दिया है। मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना  ने अपने फेसबुक अकाउंट पर जारी एक पोस्ट में लिखा- हिमाचल में लगभग हर साल बाढ़ से होने वाली तबाही को देखना दिल दहलाने वाला है। मैंने मंडी के सराज और अन्य इलाकों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर जी ने सलाह दी कि जब तक संपर्क और प्रभावित इलाकों तक पहुंच बहाल नहीं हो जाती, तब तक इंतजार करें।

मंडी डीसी ने आज रेड अलर्ट भी जारी किया है। इस पर अधिकारियों की मंजूरी का इंतजार है, जल्द से जल्द वहां पहुंचूंगी। हालांकि, उनकी इस पोस्ट पर भी लोगों ने कई कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा- यह प्रतीक्षा करने का समय नहीं है, यह कार्रवाई का समय है, संकट में लोगों के साथ खड़े होने का समय है। ईमानदारी से, यह देरी निराशाजनक है और हमने आपसे ऐसी कोई उम्मीद नहीं की थी। लोगों को आपकी जरूरत जमीन पर है, मंजूरी के पीछे नहीं। कृपया पुनर्विचार करें -आपकी उपस्थिति न केवल राहत ला सकती है बल्कि आशा भी ला सकती है। बता दें, बीते दिन पिछले कल जयराम ठाकुर ने कंगना के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में न आने के प्रश्न पर टिप्पणी करने से इन्कार किया था। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *