बरोटीवाला में 109 लोगों ने रक्तदान कर कमाया पुण्य

बरोटीवाला (सोलन)। बरोटीवाला की पाइन ट्री पैकेजिंग उद्योग ने अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में 109 लोगों ने रक्तदान किया। उद्योग के केयर टेकर कृष्णा राम भागले नेे शिविर का शुभारंभ किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी कृष्ण कौशल ने की। शिविर में युवा ही नहीं बल्कि कंपनी के वरिष्ठ कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। इस दौरान रोटरी ब्लड बैंक चंडीगढ़ की टीम ने रक्त एकत्र किया। चिकित्सक डॉ. रोली अग्रवाल की देखरेख में शिविर दोपहर 2:00 बजे तक चला। चिकित्सकों ने लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी भी दी। 70 बार रक्तदान कर चुके उद्योग के निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि खून दान करने से शरीर में नई एंटीबॉडी तैयार हो जाती है। नए खून से मनुष्य को बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी अधिक हो जाती है। इस उद्याेग के प्रोडक्शन हेड अमित सागवान, प्रमोद, अमर जीत, राजीव, सतीश दुआ माैजूद रहे। इनके अलावा मोहन, देवेंद्र , गगनदीप, डॉ. रोली, विवेक, लवली, दिलप्रीत, भावना, यासीन, वर्षा, पूजा, देव, हर्षित, सुनैन, भावना, अनमोल, काउंसलर सुनिदा, भारवी, अर्जुन व हीरालाल उपस्थित रहे।
इन लोगों ने किया रक्तदान
शिविर में अमित , मनोज, अकाश, दिनेश, दलीप, सुनील, ललित, विश्वानाथ, ऊपेंद्र, अमरजीत, प्रेम चंद, हरलिया, रामजी प्रसाद, राजन, मनीष, कुनाल, जारा चंद, अजय, देवेंद्र ने रक्तदान किया। इसके अलावा गननदीप, मुकेश, आयुष, योगश, सुनील, गुरचरण गिल, योगराज, विजय, दीदार सिंह, देवराज, प्रमोद, ईश, रोहित, विशाल, शुभम, अभिषेक ने भी रक्तदान किया। अमर चंद, रमेश, विजय, सुरजीत, अजय, सुनील कुनाल, रामजी दास, दीपक कुमार, विरेंद्र, अनवर मोहम्मद, कुलदीप सिंह, मुनीष गुलेरिया, चंदन, जगमोहन सिंह, राहुल कुमार, अकाश , बृज मोहन, रितेंश वर्मा, शुभम, आदित्य, रवि ठाकुर, मोहित, विनोद, हरजिंद्र, लाल बाबू, प्रदीप, ईवरन, भूपेंद्र, राम स्वरूप, दीन बंधू, रमेश, सौरभ, राजेश, चंद्रपाल, योगश्वर , मनीष, रविंद्र, अनिल , जगजीत, अमरजीत, दीपक, बापानू साहू, गुरनाम, संदीप, पुष्पेंद्र, अशरूल, हरपाल, सुरेंद्र, शुभम, चंद्रेश, अनुराग,चितेश, राजेश, महेश, रोशन पूर्व, हिमांशु, सुदामा, विकास, प्रवीण राय, डिंपल, लखवीर, लखविंद्र, निदेश, मिथुन ने रक्तदान किया