#ताजा खबरें #हिमाचल प्रदेश

विदेशी नागरिकों के इलाज के लिए मिलेगा विशेष आयुष वीजा, आवेदन के तुरंत बाद मिलेगी मंजूरी

हिमाचल समेत देशभर के आयुष केंद्रों में अब विदेशी नागरिकों को इलाज के लिए विशेष आयुष वीजा मिलेगा। आयुष मंत्रालय की ओर से आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया है। किसी भी देश के नागरिक आयुष केंद्रों पर इलाज करवाने के लिए आयुष वीजा लेकर आ सकेंगे। खास बात यह है कि इस वीजा को लेने के लिए न तो अधिक औपचारिकताएं रखी गई हैं और न ही इसमें वीजा मिलने में समय लगेगा। इसमें विदेश मंत्रालय की साइट पर आवेदन करना होगा। इसके बाद जिस भी सेंटर में इलाज करवाना है, उस केंद्र का नाम डालना होगा। संबंधित केंद्र में मंत्रालय से मेल आएगी। यहां पर तैनात डॉक्टरों की टीम इसे मंजूरी देगी तो तुरंत ही वीजा कंफर्म हो जाएगा। इसमें यह भी तय कर दिया जाएगा कि कितने समय के लिए यह वीजा रहेगा।

यह इलाज मिलेगा केंद्रों में
आयुष केंद्रों में कई तरह के इलाज की सुविधा मिलेगी। इसमें खासकर पंचकर्मा, श्रार सूत्र, दांतों, पेट से संबंधित बीमारियों के अलावा मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि बीमारियों का इलाज मिलेगा। हर इलाज की अवधी का अलग-अलग समय रहेगा। जिसमें दो से तीन माह की अवधी भी रह सकती है। यह डॉक्टरों की टीम तय करेगी कि किसी बीमारी में कितने दिन का इलाज रहेगा।

हिमाचल में 800 से ज्यादा केंद्र
हिमाचल में आयुष आरोग्य केंद्रों की संख्या 800 से ज्यादा है। इसमें दुर्गम क्षेत्र किन्नौर, लाहौल-स्पीति में भी कई आयुष केंद्र हैं। यदि विदेशी नागरिक इन दुर्गम केंद्रों पर भी इलाज करवाना चाहेंगे तो भी उन्हें यहां पर इलाज के लिए वीजा मिल जाएगा। सभी केंद्रों में इस तरह की सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं। चिकित्सकों का दावा है कि विदेशों में आयुर्वेद से इलाज करवाने वाले लोगों की तादात बढ़ती जा रही है।

विदेशी नागरिकों को अब हिमाचल समेत देशभर के आयुष आरोग्य मंदिरों में इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्हें इसके लिए विशेष आयुष वीजा आसानी से मिल जाएगी। आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है। किसी भी देश का नागरिक इस सुविधा का लाभ उठा सकेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *