#ताजा खबरें #हिमाचल प्रदेश

 अवैध खनन सामग्री के साथ जेबीसी व दो टिपर पकड़े

नालागढ़ पुलिस ने अवैध खनन सामग्री के साथ एक जेसीबी व दो टिपरों को पकड़ा है। पुलिस टीम ने यह कार्रवाई देर रात कूंडलू में की। पुलिस ने एक जेसीबी व दो टिपरों को कब्जे में लेने के बाद चालकों के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उधर, एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस जेसीबी व टिपर चालकों के खिलाफ एनजीटी के तहत भी कार्रवाई करेगी। इसमें उन पर जुर्माना भी किया जाएगा ताकि अवैध खनन पर लगाम लगाई जा सके।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *