#ताजा खबरें #हिमाचल प्रदेश

 25 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों के प्रिंसिपलों को जारी होंगे नोटिस

Himachal Pradesh Notices will be issued to principals of schools giving less than 25 percent exam results

हिमाचल प्रदेश में 25 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम देने वाले 52 स्कूलों के प्रिंसिपलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में कम परिणाम देने पर इन प्रिंसिपलों की एसीआर में भी रेड एंट्री की जाएगी। 28 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों और 24 हाई स्कूलों का 25 फीसदी से कम परीक्षा रहा है। उधर, विषय वार कम परिणाम देने वाले शिक्षकों की सूची अभी बन रही है। इन शिक्षकों की वार्षिक एंक्रीमेंट को रोका जाएगा।

मंगलवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली विभागीय समीक्षा बैठक के लिए स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से यह प्रस्ताव तैयार किया गया है। शिक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद प्रिंसिपलों और हेडमास्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। जिनके जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाएंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

बारहवीं कक्षा में 25 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम देने वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में जिला चंबा, शिमला और सिरमौर से एक-एक स्कूल हैं। जबकि लाहौल-स्पीति जिला से दो स्कूल हैं। शिमला के बाहली, चंबा के रैला, लाहौल-स्पीति के किब्बर, सलग्रां स्कूल का परीक्षा परिणाम शून्य रहा है। सिरमौर के टोकियोन स्कूल का परिणाम 23 फीसदी रहा है। दसवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणामों में जिला चंबा से सात, किन्नौर से छह, कुल्लू से सात, मंडी से 23, शिमला से 13, सिरमौर से सात और सोलन से चार स्कूल हैं। इनमें 24 उच्च और 23 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हैं। इनमें से किन्नौर के तीन, कुल्लू के एक, शिमला के चार, सिरमौर के दो स्कूलों का परिणाम शून्य रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *