#ताजा खबरें #हिमाचल प्रदेश

मानसून की दस्तक से पहले हिमाचल में भारी बारिश, नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा

Himachal Weather: Heavy rain in Himachal before the arrival of monsoon, water level increased in streams

हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक से पहले भारी बारिश दर्ज की गई है। बीती रात से जारी प्री मानसून की बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रायपुर मैदान में 130.2, बलद्वाड़ा 62.0, आरएल बीबीएमबी 58.0, ओलिंडा 55.0, ऊना और कसौली 52.0, ब्राह्मणी 45.4, शिमला 42.7, बिलासपुर 38.6, अघार 38.2, नेरी  35.0, शिलारू 30.4 व मैहरे बड़सर में 90.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

शिमला में प्री मानसून की बारिश से नाले उफान पर हैं और कई सड़कों पर जलभराव हुआ है। आज प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान है। शिमला में भी सुबह भारी बारिश दर्ज की गई। बारिश रुक-रुककर जारी है। बारिश से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं इससे सेब सहित अन्य फसलों को लाभ होगा। 

कुल्लू जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
 सोमवार रात से कुल्लू जिला में झमाझम बारिश होने से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से जहां किसान-बागवानों के चेहरे खिल गए हैं। वहीं जिले में पड़ रही गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है। बारिश से सेब व नाशपाती का आकार बनेगा तो वहीं मक्की और राजमा के लिए बारिश संजीवनी का काम करेगी। वहीं उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत बेरियां में जैसे ही पहली बरसात की फुहारें गिरीं, खेतों में हरियाली की उम्मीद जग गई और किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई। स्थानीय किसान मोहन सिंह, जीवन सिंह, हंसराज और अर्जुन सिंह का कहना है कि इस बारिश से खेतों में नमी बढ़ेगी, जिससे आगामी फसलों की बुआई सुचारू रूप से हो पाएगी। 

इतने दिन जारी रहेगी बारिश
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार को भी प्रदेश में 23 जून तक बारिश लगातार जारी रहने की संभावना है। कई क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं। प्रदेश में 21 से 23 जून के बीच मानसून के पहुंचने की संभावना है। शिमला में न्यूनतम तापमान 16.5, सुंदरनगर 22.4, भुंतर 19.5, कल्पा 11.6, धर्मशाला 16.8, ऊना 20.0, नाहन 19.8, केलांग 9.6, पालमपुर 18.0, सोलन 20.0, मनाली 16.1, कांगड़ा 21.2, मंडी 21.7, बिलासपुर 22.8, हमीरपुर 22.6, डलहाैजी 13.8, जुब्बड़हट्टी 12.6, कुफरी 14.1, कुकुमसेरी 8.9, नारकंडा 12.4, भरमाैर 15.9, रिकांगपिओ 16.5, कसाैली 16.4, सराहन 14.1, ताबो 15.1 व बजाैरा में 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *