#ताजा खबरें #हिमाचल प्रदेश

मैदानी राज्यों की गर्मी से पहाड़ के पर्यटन में आया उछाल, उमड़े सैलानी

HP Tourism: The heat of the plains has given a boost to the mountain tourism, tourists flock in large numbers

टूरिस्ट सीजन के रफ्तार पकड़ने के बाद हिमाचल के पर्यटन स्थल सैलानियों ने गुलजार हो गए हैं। मैदानी राज्यों में पड़ रही गर्मी से पहाड़ के पर्यटन में उछाल आया है। शिमला, मनाली, धर्मशाला, मैक्लोडगंज, कुफरी, नारकंडा, कसौली और चायल सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। वीकेंड पर शनिवार के बाद रविवार को भी पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की खूब रौनक रही। आज भी काफी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं।  अगले सप्ताह वीकेंड के लिए होटलों में 40 से 60 फीसदी तक एडवांस बुकिंग हो गई है। सैलानियों की संख्या बढ़ने से प्रदेश के पर्यटन कारोबारी उत्साहित हैं।

पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का तांता
राजधानी शिमला में रविवार को भी रिज मैदान, मालरोड सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में पर्यटक वाहनों के शहर में पहुंचने से शिमला से कुफरी और नारकंडा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर छराबड़ा और ढली के बीच देर शाम तक ट्रैफिक जाम लगा रहा। इसके कारण स्थानीय लोगों और सैलानियों को परेशानी झेलनी पड़ी। शनिवार के बाद रविवार को भी कसौली और चायल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी।

इस हफ्ते भी अच्छे कारोबार की उम्मीद:  धीमान
होटलों में 80 से 90 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही। पर्यटन नगरी धर्मशाला और मैक्लोडगंज में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। वीकेंड पर शनिवार को होटलों में 90 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी थी और रविवार को भी 70 फीसदी कमरे बुक रहे। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला के अध्यक्ष राहुल धीमान ने बताया कि इस हफ्ते भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है। होटलों में एडवांस बुकिंग भी लगातार आ रही है। बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों के सैलानी चंबा के पर्यटन स्थलों का भी रुख कर रहे हैं। रविवार को चंबा के डलहौजी में होटलों के 90 फीसदी कमरे बुक रहे।

50,000 सैलानी पहुंचे कुल्लू की वादियों में
वीकेंड पर करीब 50,000 सैलानियों ने कुल्लू, मनाली, कसोल, बंजार, सैंज सहित अन्य पर्यटन स्थलों का रुख किया है। अकेले मनाली में ही वीकेंड पर 3,000 से अधिक पर्यटक वाहन पहुंचे हैं। इसके अतिरिक्त 100 वोल्वो भी पर्यटकों को लेकर मनाली पहुंची हैं। कसोल और मणिकर्ण में भी वीकेंड पर सैलानियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। कुल्लू की बंजार घाटी में शांत वादियों का लुत्फ उठाने भी सैलानी पहुंच रहे हैं।

जून के महीने में प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। लगातार दूसरे वीकेंड पर पर्यटन स्थल गुलदार हैं। अगले हफ्ते के लिए भी 40 से 60 फीसदी तक एडवांस बुकिंग है। जून के पूरे महीने में अच्छा कारोबार रहने की उम्मीद है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *