#ताजा खबरें #हिमाचल प्रदेश

आपदा से प्रभावित लोगों को घर बनाने के लिए आज तक नहीं मिली जमीन

बरोटीवाला (सोलन)। दून विधानसभा के केंडोल पंचायत के धनयोण गांव के लोग दो साल से जमीन मिलने की आस लगाए बैठे हैं। इन लोगों को सरकार की ओर से मुआवजा राशि तो मिल गई, लेकिन मकान बनाने के लिए इन लोगों को अभी तक जमीन नहीं मिल पाई है। इससे अभी तक यह लोग जंगल में झुग्गियों में जीवन बसर कर रहे हैं। वर्ष 2023 में भारी बरसात के दौरान केंडोल पंचायत के धनयोण गांव में गुरनाम सिंह, लीला देवी, पप्पी राम, हरि सिंह, लेखराम, सुरेंद्र सिंह, जीतराम, हरिचंद, बनवारी लाल, काकू राम, श्यामलाल, वीर सिंह, राकेश कुमार, मोहनलाल के रिहायशी मकान पूरी तरह नष्ट हो गए थे। यह लोग अपने घर छोड़कर साथ लगते जंगल में सुरक्षित जमीन पर चले गए थे। इन लोगों को मकान व पशुशाला पूरी तरह से नष्ट हो गई थी। इन प्रभावितों को सरकार की ओर से मुआवजा राशि के रूप में तीन-तीन लाख रुपये तो मिल गए, लेकिन बबली देवी, हरिचंद व काकू राम को मुआवजा राशि भी नहीं मिल पाई। इन लोगों को इस दौरान आश्वासन दिया गया था कि मकान बनाने के लिए तीन-तीन बिस्वा जमीन दी जाएगी। दो साल के बाद भी लोग को जमीन नहीं मिली ओर लोग अभी भी झुग्गियों में रह रहे है। उधर, बद्दी के तहसीलदार सतेंद्र जीत ने बताया कि सभी प्रभावितों की सूची तैयार करके सरकार को भेज दी गई है। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *