#ताजा खबरें #हिमाचल प्रदेश

 हिमाचल को केंद्र से मिला 101.18 करोड़ रुपये का स्वास्थ्य अनुदान, स्वास्थ्य मिशन को मिला यह बजट

Himachal got health grant of Rs 101.18 crore from the Center Goverment

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए हिमाचल प्रदेश को 101.18 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। यह वित्तीय सहायता चालू वित्तीय वर्ष की पहली किस्त के तौर पर जारी की गई है। यह धनराशि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम और शहरी स्वास्थ्य मिशन के लिए लचीले कोष के रूप में इस्तेमाल की जाएगी। इसे प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य और स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने पर खर्च किया जाएगा।

इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय के अवर सचिव मलाय कुमार हलधर ने इस धनराशि को मंजूरी देने का संबंधित पत्र सचिव वित्त एवं स्वास्थ्य को भेजा है। वित्त विभाग से 22 मई को जारी स्वीकृति आदेश में कहा है कि इन निधियों का उपयोग तय उद्देश्यों के लिए किया जाएगा और एनएचएम की वित्तीय प्रबंधन प्रणालियों का पालन किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश व केंद्रशासित प्रदेश को यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत सरकार की ओर से जारी धनराशि के आधार पर उसकी 40 प्रतिशत/10 प्रतिशत हिस्सेदारी संबंधित खातों में जमा की जाए। स्वीकृति में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि राज्य व केंद्र शासित प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की स्पष्ट मंजूरी के बिना विभिन्न घटकों व गतिविधियों के बीच आवंटन या पुनर्विनियोजन में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *