#ताजा खबरें #हिमाचल प्रदेश

अंडर-19 कबड्डी मुकाबले में साई की टीम बनी चैंपियन

Sai's team became champion in Under-19 Kabaddi competition


शालूघाट मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो गया। इसमें अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बागा के इकाई प्रमुख नितेश निराला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। दी मांगल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान बलदेव राज चौहान और हेमराज ठाकुर ने बताया कि अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में साई टीम ने कृष्णा अकादमी को 37-23 से हराकर विजेता का खिताब जीता। वहीं प्रतियोगिता के ओपन कबड्डी फाइनल मैच में बाबा जगो अकादमी नालागढ़ और कोहिनूर नालागढ़ की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में बाबा जगो अकादमी टीम ने 40-29 के अंतर से फाइनल जीता। विजेता टीमों को 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता को 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *