#हिमाचल प्रदेश

विमल नेगी मौ# त मामले में घुमारवीं गई सीबीआई टीम, मछुआरों से होगी पूछताछ

Vimal Negi Case CBI team went to Ghumarwin in Vimal Negi death case fishermen will be questioned

पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में सीबीआई की एक टीम रविवार रात को घुमारवीं गई है। विमल नेगी को अंतिम बार घुमारवीं से अड्डे पर देखा गया था। इस दौरान कई लोगों से पूछताछ भी की गई है। सोमवार को टीम घुमारवीं में ही विमल नेगी की मौत के साक्ष्य जुटाती रही।

सीबीआई की टीम जांच को आगे बढ़ाने को विमल नेगी के मोबाइल फोन, लैपटॉप, पेन ड्राइव की जांच एफएसएल नई दिल्ली को भेज रही है। सोमवार को सीबीआई की टीम ने पॉवर कारपोरेशन के मुख्यालय जाना था लेकिन टीम शाम तक घुमारवीं से वापस आ सकी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को पावर कॉरपोरेशन से और कुछ रिकाॅर्ड जुटाया जा सकता है। 

यह भी जानकारी मिली है कि मछुआरों से सीबीआई फिर तथ्य जुटा सकती है। डीआईजी के दिल्ली लौटने के बाद सीबीआई के दो कर्मचारी शिमला पहुंचे हैं। बेस कैंप में इस समय सीबीआई के सात लोग मामले की जांच करने में जुटे हैं। घुमारवीं से पहले सीबीआई की एक टीम बिलासपुर का दौरा कर चुकी है। यह टीम बिलासपुर में यह पता लगाने गई थी कि आखिर विमल नेगी शिमला से बिलासपुर जाते वक्त रास्ते में कहां-कहां रुके। बिलासपुर पहुंचने के बाद वह कहां-कहां गए और किससे मिले। सीबीआई की टीम ने उस स्थान का दौरा कर रही है। परिजनों ने शिकायत के आधार पर विमल नेगी के मानसिक दबाव से जुड़े आरोपों की पड़ताल की जा रही है।

वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) की प्रशासनिक जांच रिपोर्ट, पूर्व पुलिस महानिदेशक के शपथ पत्र और पुलिस एसआईटी की स्टेटस रिपोर्ट का भी अध्ययन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय ने विमल नेगी केस की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश पारित किए थे। प्रदेश सरकार ने भी प्रशासनिक जांच का जिम्मा अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा को सौंपा था। प्रशासनिक जांच में जिन जिन कर्मचारियों और अधिकारियों से बातचीत हुई थी, सीबीआई अब उनसे भी बातचीत कर साक्ष्य जुटाएगी। सीबीआई ने विमल नेगी की पत्नी और भाई से तथ्य जुटा लिए हैं। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *