बाबा नाहर सिंह वीर धोली घाट में में मनाया वार्षिक समारोह

बद्दी (सोलन)। बद्दी के कडूवाना गांव में धन-धन बाबा नाहर सिंह वीर धोली घाट के प्राचीन दरबार में वार्षिक समारोह मनाया गया। इस अवसर पर गांववासियों ने सामूहिक तौर पर पाठ-हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान बाबा नाहर सिंह की चौकी भी लगाई गई। इसमें दूरदराज से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माथा टेककर अपनी हाजिरी लगाई गई। मान्यता है कि बाबा के दरबार में माथा टेकने पर निसंतान माताओं को संतान की प्राप्ति होती है। मन्नतें पूरी होने पर लोग दूर-दूर से लोग यहां माथा टेकने आते हैं।