#Uncategorized

एसीएस ओंकार शर्मा 2 जून को करेंगे ड्यूटी ज्वाइन, अनुशासन कमेटी की जांच शुरू

अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा 2 जून को ड्यूटी ज्वाइन कर सकते हैं। शनिवार तक वह छुट्टी पर हैं। उधर, पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा 31 मई को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। विमल नेगी मौत मामले अधिकारियों पर अनुशासनहीनता का आरोप है। सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा, पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा और शिमला पुलिस अधीक्षक संजय गांधी को छुट्टी पर भेजा गया है। उधर, प्रदेश सरकार की ओर से गठित दो सदस्यीय अनुशासन कमेटी ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।

अधिकारियों की ओर से क्या क्या अनुशासनहीनता बरती गई है। इसकी रिपोर्ट तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को यह रिपोर्ट सौंपी जानी है। हालांकि, अभी तक इनकी किसी भी अधिकारी से बात नहीं हुई है। यह कमेटी विधि विभाग से लेकर, हाईकोर्ट में सौंपी गई जांच रिपोर्ट और हलफनामे की जांच पड़ताल करेंगे। अधिकारियों से कारण पूछा जाएगा। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक संजय गांधी ने भी प्रेसवार्ता में पुलिस महानिदेशक पर लगाए है आरोप लगाए हैं।

सेवानिवृत्त से पहले राज्यपाल से मिले डीजीपी
 पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा शनिवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। शुक्रवार को दोपहर बाद अतुल वर्मा ने राज्यपाल से मुलाकात की। इस मुलाकात के कई मायने लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस महानिदेशक और राज्यपाल के बीच विमल नेगी मौत मामले को लेकर चर्चा हुई है। राज्यपाल को इस मामले में अवगत कराया गया है। हालांकि अधिकारी इस मुलाकात को एक शिष्टाचार भेंट बता रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिदेशक ने हाईकोर्ट में जो हलफनामा दायर किया है उसमें पुलिस एसआईटी की जांच पर कई सवाल खड़े किए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *