#ताजा खबरें #हिमाचल प्रदेश

40 डिग्री में भी सिर ठंडा रखेगा एसी वाला हेलमेट, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को देकर ट्रायल शुरू

भीषण गर्मी के बीच सेवाएं देने वाले यातायात पुलिस कर्मियों के लिए राहत भरी खबर है। यातायात कर्मी अब एसी हेलमेट पहनकर ड्यूटी देंगे। पुलिस विभाग ने जिले में इसका ट्रायल सोमवार से शुरू कर दिया है। एसी हेलमेट मिलने से भीषण गर्मी भी यातायात पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता को प्रभावित नहीं कर पाएगी

जिले में इस समय तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच बना हुआ है। गर्मी में यातायात पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता प्रभावित न हो इसके लिए विभाग की ओर से यह प्रयास किया गया है। पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने सोमवार को कुछ यातायात कर्मियों को एसी हेलमेट दिए। इनमें छोटा एसी लगा है, जो बैटरी से चलता है। इसे लगाने के बाद सिर में ठंडक महसूस होती है। तापमान 10 से 15 डिग्री तक कम हो जाता है। हेलमेट का वजन 200 से 250 ग्राम तक है

हेलमेट के अगले हिस्से में एक शीट लगी होती है जो धूप से आंखों को बचाती है। पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि वर्तमान समय में गर्मी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए जिले में यातायात नियंत्रण के लिए तैनात पुलिस कर्मियों के लिए एसी हेलमेट का ट्रायल किया जा रहा है। ट्रायल सफल रहा तो दूसरे चरण में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए इस तरह के और एसी हेलमेट मंगवाए जाएंगे।

इसका मुख्य उद्देश्य यातायात नियंत्रण 
के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी से राहत दिलाना है ताकि वह अपनी ड्यूटी को लंबे समय तक बिना किसी थकावट या परेशानी से एकाग्रता के साथ नियमित तौर पर कर सकें। यातायात पुलिस कर्मियों के लिए और भी एसी हेलमेट मंगवाए जाएंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *