हिमाचल : हिमकेयर कार्ड पर ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों पर सरकार की नजरें, जरूरत से ज्यादा पैसा खर्च किया तो…

हिमकेयर कार्ड पर मरीजों का 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री है। ऐसे में ऑपरेशन पर कितना खर्चा आ रहा है, इसकी लिस्ट तैयार की जा रही है। वहीं, अगर जरूरत से ज्यादा खर्चा किया तो…
हिमकेयर कार्ड पर ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों पर सरकार की नजरें हैं। अस्पतालों में मरीजों के ऑपरेशन पर कितना खर्चा आ रहा है, इसकी लिस्ट तैयार की जा रही है। जरूरत से ज्यादा खर्चा कराने वाले डॉक्टर नपेंगे। हिमकेयर कार्ड पर मरीजों का 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री है।
प्रदेश सरकार ऑपरेशन का पैसा अस्पताल प्रबंधन को देती है। ऑपरेशनों के लाखों रुपये के बिल बन रहे हैं। हिमकेयर योजना के नाम पर पहले भी हिमाचल में फर्जीवाड़ा हुआ है। निजी अस्पतालों में 25 हजार में होने वाले हर्नियां के ऑपरेशन के लाख रुपये तक का बिल बना दिया है। ऐसे फर्जीवाड़े की जांच चल रही है।
हिमाचल सरकार ने हिमकेयर योजना को लेकर कैबिनेट सब कमेटी गठित की है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कमेटी काम कर रही है। सरकार के ध्यान में आया है कि निजी अस्पतालों में इस योजना में सीधे हिमकेयर कार्ड बना दिए जाते थे, उसके बाद बिल दे दिया जाता था। वेरिफिकेशन नहीं की जाती थी। हजारों के ऑपरेशन के बिल लाखों में बना दिए गए। हिमाचल में 15 से 20 ऐसे निजी अस्पताल है जिन्होंने इस कार्यों को अंजाम दिया था।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पहले ही कह चुके हैं कि पूर्व में बिना सोचे-समझे इस योजना को शुरू कर दिया, उसी दौरान हिमाचल में कई निजी अस्पताल खोल दिए गए। लगातार शिकायतें मिलने और जांच पड़ताल के बाद इन निजी निजी अस्पतालों की इंपैनलमेंट खत्म की है।