हिमाचल; लारजी-सैंज मार्ग पर कार नाले में गिरने से मां-बेटी की मौत, एक व्यक्ति घायल

पागल नाला के पास एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में मां-बेटी की माैत हो गई है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की लारजी-सैंज सड़क पर पागल नाला के पास एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में मां-बेटी की माैत हो गई है। जानकारी के अनुसार हादसे के दाैरान कार में तीन लोग सवार थे। कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सभी सैंज के बनोगी के रेंह गांव के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद सैंज पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी शेर सिंह ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।