#एजुकेशन #ताजा खबरें #हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में ही अब आसमान से बातें करना सीखेंगे एनसीसी कैडेट, भुंतर हवाई अड्डे में बनेगा हैंगर

प्रदेश के एनसीसी एयर विंग के कैडेटों को एयरक्राफ्ट उड़ाने का प्रशिक्षण लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। भुंतर स्थित कुल्लू-मनाली हवाई अड्डा में एनसीसी एयर विंग का हैंगर तैयार किया जा रहा है। 

हिमाचल प्रदेश के एनसीसी एयर विंग के कैडेटों को एयरक्राफ्ट उड़ाने का प्रशिक्षण लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। भुंतर स्थित कुल्लू-मनाली हवाई अड्डा में एनसीसी एयर विंग का हैंगर तैयार किया जा रहा है। हैंगर का निर्माण कार्य अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। अब एनसीसी एयर विंग के हजारों कैडेट्स माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट से कुल्लू में ही उड़ान भर सकेंगे। कैडेटों को यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अब पटियाला (पंजाब) नहीं जाना पड़ेगा। वर्तमान में प्रदेश में करीब 1,250 एयर विंग कैडेट हैं, जिन्हें हैंगर बनने से फायदा मिलेगा। कुल्लू-मनाली हवाई अड्डा के एक छोर पर एनसीसी एयर विंग के हैंगर का निर्माण होने से माइक्रोलाइट एयर क्राफ्ट को ठिकाना मिलेगा।

वहीं, प्रदेश के एनसीसी एयर विंग के कैडेटों को भुंतर में ही एयरक्राफ्ट उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रदेश में हैंगर की व्यवस्था न होने से कैडेट्स को प्रशिक्षण के लिए पंजाब के पटियाला जाना पड़ता है, लेकिन वहां का मौसम परेशान करता है। उड़ान के लिए मौसम अनुकूल न होने और कम समय मिलने के कारण कैडेटों को कई बार बिना प्रशिक्षण लिए ही लौटना पड़ता है। इससे उन्हें सी-सर्टिफिकेट से भी वंचित रहना पड़ जाता है, जबकि एयर विंग कैडेट्स के लिए यह सर्टिफिकेट अनिवार्य होता है। हिमाचल प्रदेश एनसीसी एयर स्क्वाड्रन-एक कुल्लू के विंग कमांडिंग ऑफिसर कमांडर कुणाल शर्मा ने कहा कि कुल्लू-मनाली हवाई अड्डा भुंतर में हैंगर के निर्माण पर 1.96 करोड़ का बजट खर्च किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा से पहले हैंगर का शुभारंभ करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश एनसीसी एयर स्क्वाड्रन-एक कुल्लू के पास जो दो माइक्रोलाइट एयर क्राफ्ट हैं, उन्हें पटियाला से कुल्लू लाया जाएगा।

कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे में एयरक्राफ्ट रखने के लिए एक हाल का निर्माण किया गया है। हैंगर में चार कमरे भी बनाए हैं। इनमें एक सुरक्षा कक्ष और बाकी स्टाफ के लिए रहेंगे। शौचालय की व्यवस्था भी होगी। –
एनसीसी एयर विंग के हैंगर का सिविल कार्य पूरा कर दिया गया है। हैंगर में सीसीटीवी और स्क्रीन इंस्टॉलेशन का काम बाकी है, जिसे अगस्त तक पूरा कर दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया जारी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *