सरकाघाट से चंडीगढ़ जा रही एचआरटीसी बस नालागढ़ में सड़क पर पलटी, 17 यात्री घायल,

सरकाघाट से चंडीगढ़ जा रही एचआरटीसी की बस नालागढ़ के गोल जमाला के समीप पलट गई।
हिमाचल प्रदेश के सरकाघाट से चंडीगढ़ जा रही एचआरटीसी की बस नालागढ़ के गोल जमाला के समीप पलट गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाते समय टायर स्किड हो गए और बस सड़क पर ही बस पटल गई। हादसे के दाैरान बस में 47 सवारियां माैजूद थीं।
इसमें 17 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को नालागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। चार की हालत नाजुक होने पर उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने के बाद नालागढ़ पुलिस ने माैके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। मंडी जिले के गोहर, करसोग व धर्मपुर क्षेत्र बादल फटने से अब तक चार लोगों की माैत हो चुकी है। 16 अभी तक लापता बताए जा रहे हैं। 99 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बादल फटने से 10 घर, 12 गोशालाएं क्षतिग्रस्त हैं। 26 मवेशियों की माैत हो गई। प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव चलाया जा रहा है। बादल फटने के बाद करसोग में एक व्यक्ति की माैत हुई है। जबकि चार लापता लोगों की तलाश का कार्य चल रहा है। गोहर उपमंडल के स्यांज में नाै लोग लापता हैं।
सराज क्षेत्र के बाड़ा में दो और तलवाड़ा में तीन लोग लापता हैं। बाड़ा में चार और तलवाड़ा में एक बच्ची को रेस्क्यू किया गया है। मंडी शहर के विभिन्न स्थानों से 11 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। धर्मपुर के त्रियांबला में दो घर व पांच गोशालाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं। 26 मवेशियों की माैत हो गई। भदराणा में चार घर व तीन गोशालाएं क्षतिग्रस्त हो गईं। डीसी मंडी अपूर्व देवगन बाड़ा और तलवाड़ा सहित क्षेत्र में हालात का जायजा ले रहे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।