#weather #ताजा खबरें #हिमाचल प्रदेश

सड़क धंसने से उफनती खड्ड में गिरा टेंपो, 17 घंटे ठप रहा मंडी-कुल्लू हाईवे; 20 तक येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में भारी से भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट के बीच कुल्लू में जवाहड़ के पास जिभी बाईपास पर सड़क धंसने से नाशपाती लेकर नई दिल्ली जा रहा टेंपो खड्ड में जा गिरा। हादसे में चालक लापता है। वहीं, करीब 17 घंटे बाद सोमवार दोपहर को मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे को बहाल किया जा सका।

हिमाचल में भारी बारिश से दुश्वारियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। भारी से भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट के बीच कुल्लू में जवाहड़ के पास जिभी बाईपास पर सड़क धंसने से नाशपाती लेकर नई दिल्ली जा रहा टेंपो खड्ड में जा गिरा। टेंपो चला रहा उत्तर प्रदेश का शाहरुख लापता हो गया, जिसकी तलाश जारी है। वहीं, मंडी-पंडोह के बीच चार मील के पास 27 घंटे बाद बहाल हुआ मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे भूस्खलन की वजह से पांच घंटे बाद फिर से बंद हो गया।

करीब 17 घंटे बाद सोमवार दोपहर को इस हाईवे को बहाल किया जा सका। सोमवार को शिमला में भारी बारिश हुई। धर्मशाला, ऊना के अलावा प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बादल बरसे। राज्य में 192 सड़कें, 745 जलापूर्ति योजनाएं और 65 ट्रांसफार्मर बंद रहे। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार 15 जुलाई को सोलन, शिमला और सिरमौर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कुल्लू, शिमला और सोलन के लिए येलो अलर्ट है। 16, 17 और 18 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी मौसम खराब रहेगा। 20 जुलाई तक के लिए प्रदेश भर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

कुल्लू में रविवार रात को बारिश से नदी-नाले उफान पर रहे। सोमवार को बंजार उपमंडल के टलिंगा गांव में भूस्खलन से खतरा पैदा हो गया। ग्रामीणों ने चार मकान खाली कर दिए हैं, जबकि एक मकान में मलबा घुस गया है। कांगड़ा जिले में दोपहर बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। गगल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें नियमित रहीं। चंबा में पांच बिजली ट्रांसफार्मर बंद होने से 25 गांवों में अंधेरा पसर गया है। ऊना के गगरेट, हरोली और चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 11 बजे जोरदार बारिश हुई। कुल्लू में खड्ड में गिरे चालक की पहचान शाहरुख (29) पुत्र ताहिर, मकान नंबर 434, चिलकाना रोड, पटनी, ग्राम पटनी, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है।

पिछले 24 घंटों में सिरमौर जिला के राजगढ़ में 72.0, पच्छाद में 38.0, जिला शिमला के खदराला में 42.4, शिमला में 11.5, रोहड़ू में 10.0, मंडी में 26.4, भुंतर में 22.0, मनाली में 8.0, कसौली में 8.0, सुजानपुर टीहरा में 4.5, ऊना में 3.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

जवाहड़ के पास जिभी बाईपास सड़क धंसने से खड्ड में गिरे टेंपो के चालक की पुलिस तलाश कर रही है। टेंपो चालक नाशपाती लोड कर दिल्ली जा रहा था। सड़क धंसने के कारण यह हादसे का शिकार हो गया। टेंपो के खड्ड में गिरने से लाखों का नुकसान हुआ है। हादसा सोमवार सुबह करीब 5:00 बजे हादसा पेश आया।

बंजार से मंडी की तरफ आ रहा एक टेंपो सड़क धंसने से खड्ड में गिर गया। यहां सड़क का आधा हिस्सा धंस गया है। टेंपो उफनती खड्ड में जा गिरा। बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे लोक निर्माण विभाग ने डंगा दिया था। डंगा धंसने से सड़क भी धंस गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। सड़क धंसने के बाद जिभी बाईपास पर बड़े वाहनों की आवाजाही भी रुक गई। कुछ समय के लिए सड़क पर छोटे वाहनों की कतारें लग गईं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना के कारणों की जांच शुरू की। उधर, इस संबंध में डीएसपी शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर हादसा सड़क धंसने के कारण होना लग रहा है। एसएचओ चंद्रशेखर ठाकुर की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी है। लापता चालक की तलाश जारी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *