वॉलीबाल लीग में कोलकाता से खेलेंगे रोहडू़ के पंकज शर्मा

प्राइम वॉलीबाल लीग में हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहडू के पंकज शर्मा इस बार कोलकाता थंडरबोल्ट्स के लिए खेलते नजर आएंगे। पुजारली-4 पंचायत के फ्रिऊकोटी गांव के पंकज शर्मा को कोलकाता थंडरबोल्ट्स की टीम ने नीलामी में खरीदा है। रविवार को केरल के कालीकट में खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इसमें पंकज शर्मा का बेस प्राइज पांच लाख रुपये रखा गया था। कालीकट हीरोज की टीम ने पंकज की 5.75 लाख रुपये की बोली लगाई। छह लाख रुपये की अधिकतम बाली लगाकर कोलकाता थंडरबोल्ट्स ने पंकज को अपनी टीम में शामिल किया।
बंगलूरू से खेल चुके
रोहडू के छोटे से गांव से निकलकर भारतीय वॉलीबाल टीम में पहचान बनाने वाले पंकज शर्मा वर्ष 2018 में एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। इस पहले पंकज प्राइम वॉलीबाल लीग में बंगलूरू टॉरपीडोज टीम की कप्तानी भी संभाल चुके हैं। पंकज भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं।