लाइव आत्महत्या के मामले में पुलिस को मिली युवती की डायरी

सुबाथू(सोलन)। सोलन जिले के सुबाथू की शडिय़ाना पंचायत में सोशल मीडिया पर लाइव होकर फंदा लगाकर आत्महत्या के मामले में पुलिस की जांच जारी है। इसके तहत पुलिस को युवती की एक डायरी भी मिली है। इस डायरी में कई बातें ऐसी सामने आई है, जिससे पता चलता है कि युवती पिछले करीब चार माह से डिपरेशन में चल रही थी। इसमें प्रेम प्रसंग समेत अन्य कई बातें भी शामिल है। जिसका पूरा जिक्र मृतक ने किया हुआ है। पुलिस हर पहलुओं को जोड़कर मामले की जांच कर रही है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि डायरी में उसने पूरी कहानी साफ-साफ लिखी है। इसमें कई बाते ऐसी है जिसमें मृतक युवती ने खुद को पूरी तरह दोषी माना और परिवार के दबाव की पीड़ा भी व्यक्त की। युवती का मोबाइल फोन भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है, ताकि सोशल मीडिया चैट और कॉल डिटेल्स से अन्य जानकारी जुटाई जा सके। मामले की हर पहलुओं से जांच कर रहे हैं। युवती का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।