#weather #ताजा खबरें #हिमाचल प्रदेश

भूस्खलन से 232 सड़कें बाधित, मानसून में अब तक 116 लोगों की माैत, जानें माैसम का पूर्वानुमान

प्रदेश में इस मानसून सीजन में 20 जून से 18 जुलाई तक 116 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। 209 लोग घायल हुए हैं।

हिमाचल प्रदेश में कई दिनों तक लगातार बारिश के बाद शनिवार को माैसम खुल गया। इससे बंद पड़ी सड़कों की बहाली के कार्य में तेजी आने की उम्मीद है। साथ ही सेब का सीजन भी रफ्तार पकड़ सकेगा। कुल्लू घाटी में करीब एक माह बाद मौसम खुला और धूप खिली है। इससे प्रशासन के साथ किसान-बागवानों ने राहत की सांस ली है। उधर, शनिवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में एक नेशनल हाईवे सहित 232 सड़कें बाधित रहीं। इसके अतिरिक्त 41 बिजली ट्रांसफार्मर व 56 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं। मंडी जिले में अभी भी सबसे अधिक 153 सड़कें व 43 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं। किन्नौर जिले के समदो में नेशनल हाईवे-5 पर पहाड़ी दरक गई। इससे सड़क पूरी तरह बंद हो गई और वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई। प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए रास्ता सील कर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है।  

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *