भारत की संप्रभुता को खतरे में डालने के आरोपी युवक का पाकिस्तान में था संपर्क, रिपोर्ट में खुलासा

भारत की संप्रभुता को खतरे में डालने के आरोप में कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल से गिरफ्तार युवक अभिषेक के मोबाइल फोन की फोरेंसिक रिपोर्ट आ गई है। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि आरोपी युवक के मोबाइल फोन की फोरेंसिक रिपोर्ट में पता चला है कि वह व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान लोगों के साथ चैटिंग करता था और उनके संपर्क में था।
मोबाइल की जांच में कुछ वीडियो और फोटो मिले हैं, जोकि आपत्तिजनक हैं। उन्होंने कहा कि अभी आरोपी को जासूस कहना सही नहीं होगा। केंद्रीय जांच एजेंसियों ने हमारे साथ सहयोग किया था। जांच जारी है। बताया जा रहा है कि युवक से पूछताछ के लिए गुप्तचर विभाग की कई एजेंसियों ने आरोपी युवक से पूछताछ की है।
आरोपी अभिषेक के सोशल मीडिया अकाउंट में पाकिस्तान से फ्रेंड हैं। अभिषेक के सोशल मीडिया अकाउंट में एके-47 गन के साथ साथ बुलेट से नाम लिखा हुआ वीडियो मिला है और साथ में पाकिस्तान के झंडा भी था। फोन में संदिग्ध कंटेंट पाए जाने पर ही युवक को गिरफ्तार किया गया था। निगरानी और तथ्यों की पुष्टि के बाद डाडासीबा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 29 मई सुबह को संदिग्ध युवक के घर पर पुलिस ने दबिश दी और युवक को काबू करके पुलिस थाना देहरा पूछताछ के लिए लाया गया था।
पुलिस ने मोबाइल से डिलीट कंटेट को वापस लाने के लिए मोबाइल को फोरेंसिक लैब भेजा था। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि आरोपी युवक के मोबाइल फोन की फोरेंसिक रिपोर्ट से पता चला है कि वह व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान लोगों के साथ चैटिंग करता था। मोबाइल की जांच में कुछ वीडियो और फोटो मिले थे, जो कि आपत्तिजनक हैं।