भंडारे में काम करते वक्त व्यक्ति हुआ बेहोश, अस्पताल में मृ#त किया घोषित

सोलन। कुमारहट्टी में भंडारे के लिए कार्य कर रहे एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इसमें व्यक्ति भंडारे में कार्य करते समय एकदम से बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी धर्मपुर पहुंचाया, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच की शुरू। मृतक की पहचान विनोद कुमार पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी गांव पड़गयानी, डाकघर कुमारहट्टी, तहसील व जिला सोलन के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार पिकअप यूनियन कुमारहट्टी चौक पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा था। इसमें विनोद कुमार भी अपनी सेवाएं दे रहा था। जब वह भंडारे में काम कर रहा था तो वह अचानक से काम करते समय बेहोश हो गया। इसके बाद उसे भंडारे में मौजूद लोग उपचार के लिए सीएचसी धर्मपुर ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विनोद कुमार की मृत्यु पर उसके परिजनों व अन्य लोगों ने किसी भी प्रकार का शक जाहिर नहीं किया है। उधर, एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हर पहलू पर प्राथमिकता से जांच कर रही है। मृतक का पोस्टमार्टम एमएमयू सुल्तानपुर में करवाकर उसके विसरा को प्रीजर्व करवाया गया। इसे रासायनिक परीक्षण के लिए जुन्गा भेजा जा रहा है। शव को परिजनों को सौंप दिया है। मामले में धारा 194 बीएनएसएस 2023 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।