#ताजा खबरें #हिमाचल प्रदेश

 बोर्ड परीक्षाओं में 50 फीसदी से कम परिणाम देने वाले शिक्षकों के तबादले की तैयारी, बन रही सूची

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा में 50 फीसदी से कम परिणाम वाले विषय शिक्षकों के तबादले होंगे। ऐसे शिक्षकों की स्कूल शिक्षा निदेशालय सूचना बनाने में जुट गया है। अगले सप्ताह शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की मंजूरी को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इन शिक्षकों को पहले कारण बताओ नोटिस जारी देकर जवाबतलबी की जाएगी। जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर इन शिक्षकोें की वार्षिक इंक्रीमेंट रोकी जाएगी। इसके बाद इनके तबादले होंगे

प्रिंसिपलों की एसीआर में रेड एंट्री की जाएगी
25 फीसदी से कम परिणाम देने वाले 52 स्कूलों के प्रिंसिपलों और हेडमास्टरों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। प्रिंसिपलों की एसीआर में रेड एंट्री की जाएगी। बारहवीं कक्षा के परिणाम के लिए वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के पांच प्रिंसिपलों और दसवीं के परिणामों के लिए 23 वरिष्ठ माध्यमिक और 24 उच्च स्कूलों के प्रिंसिपलों व हेडमास्टरों को नोटिस दिए गए हैं।

उपनिदेशकों के माध्यम से मांगी जानकारी: कोहली
स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि विषयवार बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम प्राप्त हो गया है। अब सभी जिला उपनिदेशकों के माध्यम से स्कूलाें में हर विषय में कितना परिणाम रहा है। इसकी जानकारी मांगी गई है। जिन स्कूलों में विषय वार परिणाम 50 फीसदी से कम होगा, वहां कार्यरत शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। इनके तबादले होंगे और वार्षिक इंक्रीमेंट भी इस वर्ष के लिए बंद होगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *