बरोटीवाला स्कूल में बच्चों को मराठी, संस्कृत व अंग्रेजी भाषाओं का दिया ज्ञान

बरोटीवाला स्कूल में सात दिवसीय भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को शिविर का समापन स्कूल की प्रधानाचार्य बबीता परमार की अध्यक्षता में हुआ। शिविर में बच्चों को विभिन्न क्रियाकलाप के माध्यम से मराठी, संस्कृत व अंग्रेजी भाषाओं का ज्ञान दिया गया। इसके साथ ही भारत के इतिहास, भूगोल, मानचित्र, नदियों, पर्वतों, भारतीय स्मारक व खान-पान व संस्कृति की जानकारी पर रोल प्ले, नुक्कड़ नाटक व पोस्टर के माध्यम से छात्रों ने प्रस्तुतियां दी। गायन, नृत्य और पेंटिंग भी अध्यापकों ने बच्चों को सिखाई। इन गतिविधियों द्वारा बच्चों का रचनात्मक, कलात्मक व संचार कौशल का विकास हुआ। शिविर के अंतिम दिन बच्चों को भारत के प्रसिद्ध व्यंजन बनाने भी सिखाए। शिविर में भाग लेने वाले सभी छात्रों ने बड़े उमंग उत्साह से अपनी प्रतिभा का बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन किया। कक्षा सातवीं, आठवीं और दसवीं की छात्राओं ने नृत्य किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बच्चों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के मंत्र बताए।