#ताजा खबरें #हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्र नहीं खोले जाने पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने जताई नाराजगी;

गुरुवार को राजभवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से केवल बयान आ रहे हैं कि सिरमौर में जमीन देखी जा रही है।यह कब तक बंनकर तैयार होगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है। 

 हिमाचल प्रदेश में नशा मुक्ति केंद्र नहीं खोले जाने पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल  ने नाराजगी जताई है। गुरुवार को राजभवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से केवल बयान आ रहे हैं कि सिरमौर में जमीन देखी जा रही है। यह कब तक बंनकर तैयार होगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है। राज्य सरकार ने तुरंत ध्यान नहीं दिया तो उड़ता पंजाब की तरह उड़ता हिमाचल हो जाएगा। कहा कि नशे की मांग खत्म करने के लिए जन जागरण जरूरी है। पंजाब सरकार जागरूक हो गई है तो हिमाचल सरकार को भी जागरूक होना चाहिए। शुक्ल ने कहा कि नशा मुक्त केंद्र को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखकर जवाब मांगा है। नशा मुक्त अभियान में मुझे पंचायतों से सबसे ज्यादा सहयोग मिला। कहा कि काशी संकल्प यात्रा को पूरे देश में लेकर जाएंगे।

राज्यपाल ने कहा कि सीएम की इस बात से सहमत नहीं हूं कि जयराम ठाकुर केंद्र सरकार से बात करें।  सीएम सुक्खू जयराम ठाकुर को केंद्र सरकार के पास लेकर क्यों नहीं गए, केंद्र से मदद पर बात करना राज्य सरकार का काम है, जयराम ठाकुर का नहीं। केंद्र से मदद मांगेंगे तो जरूर मिलेगी, मुझसे इस मामले पर राज्य सरकार ने कोई बात नहीं की है।  प्रदेश में आई आपदा के नुकसान का आंकलन केंद्र सरकार कर रही है, जमीन देना और बसाने का काम राज्य सरकार का है। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *