परवाणू नगर परिषद अध्यक्ष पद को आरक्षित करने की उठी मांग

परवाणू/सोलन। नगर परिषद के पूर्व पार्षद राजा राम भारती ने परवाणू नप में अध्यक्ष पद को अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित करने की मांग उठाई है। राजा राम भारती ने बताया कि नप परवाणू का गठन वर्ष 1995 में किया गया था और वह भी परवाणू नगर परिषद में वार्ड नंबर चार से दो बार पार्षद रह चुके हैं। कहा की कई वर्षों से अनुसूचित वर्ग के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जाता रहा है। आज तक नगर परिषद के अध्यक्ष पद को अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित नहीं किया गया है। उन्होंने इस सीट को आरक्षित करने की मांग की। राज्य चुनाव आयोग को लिखे पत्र पर कार्रवाई करते हुए आयोग ने इसे शहरी विकास विभाग को भेज दिया है। इसके साथ ही नगर परिषद परवाणू ईओ व एडीसी सोलन को पत्र भेजकर विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित करने बारे कहा गया है।