#ताजा खबरें #हिमाचल प्रदेश

पंक्चर ठीक करते फटा टायर, व्यक्ति की मौके पर मौत, धीरड़ गांव के व्यक्ति की सड़क हादसे में माैत,

 चंबा में हवा भरते समय जोरदार धमाके के साथ टायर फट गया। इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की माैत हो गई है। 

हिमाचल प्रदेश के चंबा में पंक्चर ठीक करते अचानक टायर फटने से राकेश कुमार (34) पुत्र प्रकाश चंद गांव छमैरी (चमीनू) डाकघर बरौर की मौत हो गई। शनिवार सुबह 11:00 बजे जब वह परेल के पास दुकान में पंक्चर टायर को ठीक कर रहा था तो उसी दौरान हवा भरते समय टायर फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि वह बुरी तरह से घायल हो गया। बेसुध हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।

यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने हादसे के चश्मदीदों के बयान दर्ज किए। इसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि हादसा होने के पीछे क्या कारण रहा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि टायर फटने में कोई लापरवाही तो नहीं बरती गई, इसका पता लगाने के लिए गहनता से जांच की जा रही है।

 उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत मझौह के अंतर्गत धीरड़ गांव के पास जंगली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान कपिल देव (40 वर्ष), पुत्र बसंत राम, निवासी मझौह, डाकघर नगरोटा गाज़ियां, तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। बीती रात को कपिल देव अपनी मोटरसाइकिल पर भरेड़ी से डाडू सड़क पर जा रहा था। जैसे ही वह मझौह चौक के पास पहुंचा तो बाइक स्किड हो गई। अनियंत्रित बाइक ढांक से गिरकर खैर के पेड़ से टकराई और कपिल के ऊपर गिर गई। इस कारण कपिल देव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही भोरंज थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह एक सामान्य सड़क दुर्घटना प्रतीत हो रही है। मामले की जांच जा रही है। इस दुखद घटना से गांव मझौह में शोक की लहर है। कपिल देव एक मेहनती और सामाजिक स्वभाव के व्यक्ति थे।

उधर, पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौली में राष्ट्रीय राजमार्ग-3 के किनारे शनिवार को एक शव बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक सुबह के समय किसी राहगीर ने हाईवे के किनारे अनजान व्यक्ति को अचेत अवस्था में देखा। इसके बाद स्थानीय ग्राम पंचायत चौली प्रधान ज्योति धीमान को सूचित किया। उसके बाद प्रधान की ओर से रक्कड़ पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी गई।  माैके पर रक्कड़ पुलिस ने पाया व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल के लिए भेज दिया है।  मृतक की पहचान रोमी(46 ) पुत्र प्रकाश चंद निवासी ग्लोड़ हमीरपुर के रूप में हुई है।  रोमी शादी के बाद करीब 18 वर्षों से अपने ससुराल चौली में ही रहता था और ट्रक ड्राइवर था। मृतक अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गया है। पुलिस थाना रक्कड़ के प्रभारी संदीप पटियाल ने पुष्टि करते हुए कहा शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामला दर्ज कर दिया है और छानबीन जारी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *