नगरोटा में बनेंगे आलू चिप्स, 50 करोड़ से लगेगी फैक्ट्री, स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा प्रशिक्षण

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के बेरोजगारों और आलू उत्पादकों के लिए खुशखबर है। विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां में 50 करोड़ रुपये की लागत से आलू चिप्स की फैक्ट्री लगेगी। यह फैक्ट्री लाइवलीहुड योजना के तहत स्थापित की जाएगी। इसमें महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण देने की भी व्यवस्था रहेगी। इससे रोजगार के द्वार खुलने के साथ आलू उत्पादकों को बाहर की मंडियों में आलू भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनकी फसल घर के पास ही बिक जाएगी।
जानकारी के अनुसार जिला ग्रामीण विकास विभाग की देखरेख में उपमंडल नगरोटा बगवां में आलू चिप्स की फैक्ट्री लग रही है। इस फैक्ट्री को लगाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग को तैयार भवन मिल चुका है, जबकि मशीनें भी आ चुकी हैं। इन मशीनों को फिट करने का कार्य चला हुआ है और जल्द ही यहां उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इस आलू चिप्स की फैक्टरी में प्रोडक्ट ही तैयार नहीं किए जाएंगे, बल्कि यहां पर प्रदेश भर के महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिले के नगरोटा बगवां, चामुंडा, डाढ़, मलां और पालमपुर क्षेत्र तक आलू का टनों के हिसाब से उत्पादन होता है।
नगरोटा बगवां में आलू चिप्स की फैक्ट्री लगाई जा रही है। जल्द ही यहां पर कार्य शुरू हो जाएगा। – चंद्रवीर सिंह, परियोजना अधिकारी, डीआरडीए कांगड़ा