ठगों ने व्यापारी के खाते में लगाई सेंध, लगाया 15 लाख से अधिक का चूना;

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक व्यापारी के बैंक खाते से शातिरों ने कुल 15 लाख 33 हजार 100 रुपये की राशि उड़ा ली है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में बैंक खाते को हैक कर लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। साइबरों ठगों ने सुंदरनगर के व्यापारी के खाते को हैक उसको 15 लाख से अधिक का चूना लगा दिया है। इस ठगी का खुलासा उस समय हुआ जब इस व्यापारी की पत्नी नेट बैंकिंग की समस्या लेकर बैंक पहुंची। शातिरों द्वारा पिछले हफ्ते 2 दिनों के भीतर इस ठगी को अंजाम दिया गया है। जिसमें हार्डवेयर व्यापारी के दो खाते से कुल 15 लाख 33 हजार 100 रुपये की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की गई है।
जानकारी के अनुसार सुंदरगर थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाली डैहर पंचायत के अलसू गांव के व्यापारी जगदीश चंद की धर्मपत्नी रीना देवी ने थाना में इस ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, 17 जुलाई को उनकी नेट बैंकिंग काम नहीं कर रही थी। इसके बाद 18 जुलाई को उनकी फर्म के खाते से 1,34,500 और 19 जुलाई को 13,98,600 की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई, जबकि उन्होंने यह लेन-देन नहीं किए हैं। जब वह नेट बैंकिंग की समस्या को लेकर बैंक गई तो उन्हें इस अनाधिकृत ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के बारे में पता चला।
आशंका जताई जा रही है कि धोखेबाजों ने उनका मोबाइल या बैंक खाता हैक कर इस ठगी को अंजाम दिया है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि सोमवार को सुंदरनगर पुलिस थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
अनजान स्रोतों से आए लिंक पर क्लिक न करें। फिशिंग ईमेल या मैसेज में व्यक्तिगत जानकारी मांगने वाले लिंक हो सकते हैं। हमेशा URL की जांच करें।
लंबे, जटिल और अलग-अलग पासवर्ड का उपयोग करें। पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें और दो-कारक प्रमाणीकरण (2FA) सक्रिय करें।
केवल सुरक्षित वेबसाइट्स (HTTPS) पर खरीदारी करें। वेबसाइट की प्रामाणिकता जांचें और अनजान साइट्स से बचें।
बैंक खाता, ओटीपी, पासवर्ड, या अन्य संवेदनशील जानकारी अनजान लोगों या वेबसाइट्स के साथ साझा न करें।
अपने डिवाइस, ऐप्स और एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को नियमित रूप से अपडेट करें ताकि सुरक्षा कमजोरियों से बचा जा सके।
मुफ्त या अविश्वसनीय ऑफर अक्सर ठगी का हिस्सा होते हैं। अगर कुछ बहुत अच्छा लगे, तो उसकी जांच करें।
नियमित रूप से अपने बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट की जांच करें। संदिग्ध लेनदेन की तुरंत रिपोर्ट करें।
ठगी के नए तरीकों (जैसे यूपीआई स्कैम, लॉटरी स्कैम) के बारे में जानकारी रखें। सरकारी या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट्स से जानकारी लें।
सार्वजनिक Wi-Fi पर संवेदनशील लेनदेन न करें। वीपीएन का उपयोग करें यदि जरूरी हो।
अगर ठगी का शिकार हों, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज करें।