गगल एयरपोर्ट के आसपास कचरे के ढेर से हादसे का खतरा, ऊपर मंडराते नजर आए बड़े पक्षी

गगल एयरपोर्ट के आसपास लगते क्षेत्र में लगे कचरे के ढेर और मीट के अवशेष हवाई हादसे का कारण बन सकते हैं। इन पर पक्षी मंडराते रहते हैं, जिनके कारण कभी भी हवाई दुर्घटना हो सकती है। यह बात हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के सर्वे में सामने आई है।
रिपोर्ट के अनुसार गगल एयरपोर्ट अथॉरिटी एयरपोर्ट में विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ के दौरान पक्षियों और अन्य कुछ बिंदुओं को लेकर केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश से हर वर्ष सर्वे करवाती है। हाल ही में हुए सर्वे में गगल एयरपोर्ट के साथ लगती खड्डों और नालों में कूड़े-कचरे के ढेर और चिकन-मटन के अवशेष पाए गए हैं। ये पक्षियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। सर्वे में सामने आया कि यहां पर बाज और गिद्धों सहित अन्य बड़े पक्षी भी देखे गए हैं, जिनसे हादसों का अंदेशा है।
सीयू के स्कूल लाइफ साइंस के डीन डॉ. सुनील ठाकुर ने बताया कि सर्वे की रिपोर्ट एयरपोर्ट अथाॅरिटी को सौंप दी गई है। सर्वे के दौरान एयरपोर्ट के साथ लगते नदी-नालों में कूड़े कचरे सहित चिकन-मटन के अवशेष देखे गए हैं। इसके कारण पक्षी आसमान पर मंडराते रहते हैं। ऐसे में कोई पक्षी विमान से टकरा जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है।
नालों को कवर करने का सुझाव
रिपोर्ट में एयरपोर्ट के आसपास नदी-नालों को कवर करने का सुझाव दिया गया है, ताकि लोग कचरा न फेंक सकें। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट अथारिटी इन पक्षियों को भगाने के लिए अपने स्तर पर कार्य करती है। इसके लिए जहां पटाखे फोड़े जाते हैं, वहीं मैनुअल स्तर पर भी पक्षियों को भगाने की व्यवस्था है। उधर, एसडीएम कांगड़ा इंशात जसवाल ने कहा कि इस संदर्भ में पहले ही फूड सेफ्टी और पशु पालन विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे समय-समय पर जांच-पड़ताल करते रहें, ताकि कोई हादसा न हो।