कीटनाशक का सेवन करने वाले व्यक्ति ने तोड़ा दम
सोलन। शहर के समीप राहों गांव के एक व्यक्ति की कीटनाशक पीने से मौत हो गई। व्यक्ति ने 12 मई को कीटनाशक पी लिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। 12 मई को क्षेत्रीय अस्पताल से सूचना मिली कि गांव राहों से एक व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया है। पुलिस चौकी सपरून की टीम अस्पताल पहुंची। व्यक्ति की पहचान हेमंत शर्मा गांव राहों सोलन के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि व्यक्ति ने गलती से घर कीटनाशक पी लिया है। प्राथमिक उपचार के उपरांत हेमंत को आगामी उपचार के लिए आईजीएमसी रेफर कर दिया गया। जहां से 15 मई को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। 21 मई को परिजन उसे एमएमयू सुल्तानपुर लेकर आ गए जहां उसने दम तोड़ दिया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर विसरा प्रीजर्व करवाया गया है, जिसे रासायनिक परीक्षण के लिए राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा भेजा जा रहा है। परिजनों ने किसी पर शक नहीं जताया है। शव परिजनों को सौंप दिया है।





