#ताजा खबरें #हिमाचल प्रदेश

किसानों को तीन लाख के ऋण पर 50 प्रतिशत ब्याज की छूट : संजय

राजगढ़ में राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने लगाया जागरुकता शिविर
राजगढ़ (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने राजगढ़ में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष मनाए जाने के उपलक्ष्य पर राजगढ़ में शिविर लगाया। इसकी अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने की। शिविर में सहकारी समिति की कार्यशैली, लाभांश की जानकारी दी गई। संजय सिंह चौहान ने किसानों, बागवानों व कामगारों के लिए चलाई जा रही हितकारी ऋण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बजट में किसानों के तीन लाख के ऋण पर पचास प्रतिशत ब्याज की बड़ी छूट दी है। बैंक ने ऋण वितरण में तेजी लाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा सरकार के दिशानिर्देश पर महिलाओं और बेरोजगार युवाओं के लिए नई ऋण योजनाएं लाने पर भी बैंक विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि जो किसान किसी कारण से पूर्व में अपने ऋण की किस्तों को समय पर जमा नहीं करवा पाए हैं, उनके लिए एकमुश्त ऋण अदायगी योजना लाने जा रहे हैं। इसमेंं तीन लाख रुपये तक के कृषि ऋण के कुल ब्याज का पचास प्रतिशत माफ करने पर विचार चल रहा है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों से प्रतिभागियों से अपील की कि वह बैंक की कल्याणकारी ऋण योजनाओं का लाभ उठाएं। इस मौके पर बैंक के डायरेक्टर योगेंद्र वर्मा, महाप्रबंधक राज नारायण जमाल्टा, वरिष्ठ प्रबंधक बीएम भारती, कांग्रेस नेता दयाल प्यारी आदि मौजूद रहे।

बाक्स
मरम्मत कार्य का लिया जायजा
राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने राजगढ़ शाखा में चल रहे मरम्मत कार्य का भी मौके पर जाकर जायजा लिया। बैंक यहां किराये के एक निजी भवन में चल रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *