#ताजा खबरें #हिमाचल प्रदेश

किरायेदार ने मकान मालकिन की हत्या कर निगल लिया कीटनाशक

कालका-शिमला एनएच पर सलोगड़ा के समीप मथिया गांव में नेपाल मूल के व्यक्ति ने मकान मालकिन की किसी औजार से सिर पर वार कर हत्या कर खुद कीटनाशक निगल लिया। आरोपी ने नशे में वारदात को उस समय अंजाम दिया जब महिला घर पर अकेली थी। महिला का शव आरोपी के कमरे में मिला है। आरोपी भी उसी कमरे में अचेत अवस्था में मिला जिसे सोलन अस्पताल लाया गया, जहां से आईजीएसमी शिमला रेफर कर दिया गया। अभी तक कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

महिला के सिर पर जख्म और शरीर पर खरोंचों के निशान हैं। किस औजार से हत्या की गई है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस तफ्तीश में जुटी है। पुलिस के अनुसार देवेंद्र कुमार ने पुलिस थाना सदर सोलन में शिकायत दी कि 22 जून को वह बाहर गए हुए थे। पिता रेलवे बोर्ड में कार्यरत हैं और वह भी ड्यूटी पर थे। इस दौरान उनकी माता संतोष (56 साल) पत्नी सीताराम निवासी गांव मथिया, सोलन में घर पर अकेली थीं। करीब एक वर्ष से उनके पास प्रेम (36) पुत्र तेज कुमार निवासी डेलग, नेपाल किराये पर रह रहा है।

रात को जब वह घर वापस पहुंचे तो उनकी माता नहीं दिखीं। इसके बाद उन्होंने तलाश शुरू की। जब वह कहीं नहीं मिली तो उन्हें किरायेदार पर शक हुआ। उन्होंने प्रेम के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन वह अंदर से बंद था। इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो अंदर उनकी माता मृत पड़ी थीं और उसके सिर से खून निकल रहा था। जबकि कमरे में ही किरायेदार प्रेम भी अचेत पड़ा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए। एसएफएसएल जुन्गा की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटाए।

नशे में दिया वारदात को अंजाम
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी ने 22 जून को महिला को घर अकेला पाकर नशे में इस वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद खुद भी किसी कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। आरोपी को बेहोशी की हालत में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *