#ताजा खबरें #हिमाचल प्रदेश

कसौली पर्यटकों से पैक, छतरीमोड़ से गढ़खल तक लगा लंबा जाम

प्रदेश समेत बाहरी राज्यों में गर्मी बढ़ते ही बाहरी राज्यों के लोगों ने पहाड़ी क्षेत्रों का रुख शुरू कर दिया है। वीकेंड पर पर्यटन नगरी कसौली के होटल 100 फीसदी पैक रहे। वहीं इससे कालका-शिमला एनएच पर भी पर्यटकों के वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है। इसके अलावा धर्मपुर-कसौली मार्ग पर छतरीमोड़ से गढ़खल तक लंबा जाम लगा रहा। इस कारण स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों को परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों को कसौली तक पैदल पहुंचना पड़ा। इसमें जाम का मुख्य कारण गढ़खल के समीप अवैध पार्किंग बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से बाहरी राज्यों से पर्यटकों की आवक बढ़ गई है। इसमें शूलिनी मेले को लेकर भी लोग पहुंच रहे है। इसके लिए होटलों में पहले से ही एडवांस बुकिंग भी पर्यटकों ने की है। जिसमें रविवार तक चायल और कसौली होटलों में 100 फीसदी पैक रहे।
अच्छा रहा होटल कारोबार
कसौली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार सिंगला ने बताया कि इस वीकेंड पर पर्यटकों की आवाजाही अच्छी रही है। होटल कारोबार भी अच्छा हुआ है। होटल कारोबारियों ने भी पर्यटकों के लिए विशेष इंतजाम किए है। उन्होंने बताया कि कई जगह मार्ग तंग होने के कारण जाम से भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि मौके पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, लेकिन वाहनों की संख्या बढ़ने से दिक्कत आ रही है।

कंडाघाट में लंबा जाम, घटों फंसे रहे वाहन
कंडाघाट(सोलन)। कालका शिमला नेशनल हाईवे पांच पर कंडाघाट के समीप जाम की स्थिति बनी है। इस कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घंटे पर्यटक वाहन जाम में फंस रहे हैं।

उद्योगपतियों ने परवाणू टोल बैरियर को टिपरा शिफ्ट करने की उठाई मांग
परवाणू(सोलन)। औद्योगिक नगरी परवाणू के नजदीक परवाणू-पिंजौर बाइपास पर टोल बैरियर पर रविवार को भी जाम की स्थिति बनी रहीं। इसमें करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। वहीं अब स्थानीय उद्योगपतियों समेत लोग परवाणू टोल बैरियर नाके को टिपरा शिफ्ट करने की मांग उठाने लगे हैं। परवाणू उद्योग संघ के सचिव सार्थक तनेजा ने कहा की परवाणू उद्योग संघ पिछले लंबे समय से इस टोल बैरियर को टिपरा शिफ्ट करने की मांग कर रहा है। टिपरा के पास टोल बैरियर लगाने के लिए खुली जगह पड़ी है। इससे वहां पर जाम नहीं लगेगा। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *