#ताजा खबरें #हिमाचल प्रदेश

एस्ट्रो टूरिज्म की शुरुआत, काजा से सितारे निहारेंगे पर्यटक, सीएम ने शुरू की स्टार गेजिंग सुविधा

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से शिमला से स्टार गेजिंग सुविधा शुरू की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की इस अभिनव पहल से स्पीति एस्ट्रो टूरिज्म गंतव्य के रूप में स्थापित होगा।

आसमान में सितारे देखने के लिए पर्यटक 11,980 फीट ऊंचाई पर स्थित हिमाचल प्रदेश के काजा आएंगे। इससे सैलानियों में बढ़ोतरी होगी और पर्यटन को पंख लगेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से शिमला से स्टार गेजिंग सुविधा शुरू की। इसके लिए सीएम सुक्खू ने दो लाभार्थियों को उच्चस्तरीय कंप्यूटरीकृत दूरबीन (स्काई-वॉचर बीकेडीओबी 8 इंच कोलैप्सिबल गोटो) दिए। वहीं, मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एस्ट्रो टूरिज्म के नए अध्याय का आरंभ हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की इस अभिनव पहल से स्पीति एस्ट्रो टूरिज्म गंतव्य के रूप में स्थापित होगा। इस परियोजना का लाभ उठाने के लिए स्थानीय होम-स्टे और होटल मालिकों को शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। काजा, लांगजा और रंगरिक क्षेत्रों के लोग इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आगे आ रहे हैं और उन्हें दूरबीन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पर्यटन क्षेत्र में यह नई पहल प्रदेश को एस्ट्रो टूरिज्म गंतव्य के रूप में स्थापित करेगी। पर्यावरण, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद (हिमकोस्टे) के तहत इस कार्यक्रम से स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए गए हैं।

सुक्खू ने कहा कि स्पीति का स्वच्छ वातावरण, न्यूनतम प्रकाश प्रदूषण और ऊंचाई की स्पष्टता का उपयोग खगोल पर्यटन और स्टारगेजिंग गतिविधियों के लिए करने के लिए बेहतरीन है। इस मौके पर विधायक अनुराधा राणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान, एडीजीपी सतवंत अटवाल और अभिषेक त्रिवेदी, विशेष सचिव डीसी राणा भी मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *