एचपीयू पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, सहायक जिला अटॉर्नी व कृषि विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा स्थगित

प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीजी डिग्री, डिप्लोमा, शॉर्ट टर्म व एड ऑन कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीजी डिग्री, डिप्लोमा, शॉर्ट टर्म व एड ऑन कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। 7 से 17 जुलाई तक विभिन्न कोर्स के लिए कॉउंसलिंग आयोजित की जाएगी। अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने कुलपति की मंजूरी के बाद शेड्यूल को विद्यार्थियों की जानकारी के लिए जारी कर दिया है। विद्यार्थी इसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक जिला अटॉर्नी और कृषि विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट और विषय योग्यता परीक्षा क्रमश 5 और 6 जुलाई को आयोजित की जानी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई है। उक्त परीक्षाओं के आयोजन की अगली तिथि यथासमय अधिसूचित की जाएगी।