#टेक्नोलॉजी #ताजा खबरें #विश्व #हिमाचल प्रदेश

ईरान अब परमाणु हथियार नहीं बनाएगा, न ही वहां सरकार बदलेगीः ट्रंप का बड़ा दावा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ईरान अब परमाणु हथियार नहीं बनाएगा, और अमेरिका की तरफ से ईरान में सरकार को बदलने (Regime Change) की कोई योजना नहीं है।

 अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ईरान अब परमाणु हथियार नहीं बनाएगा, और अमेरिका की तरफ से ईरान में सरकार को बदलने (Regime Change) की कोई योजना नहीं है।

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने कहा: “हम नहीं चाहते कि ईरान में सरकार बदले, क्योंकि ऐसा हुआ तो वहां अराजकता (बेलगाम हालात) फैल सकती है। हमारा मकसद सिर्फ यह है कि ईरान कभी भी परमाणु हथियार न बनाए।” ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब ईरान और इजराइल के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ है और क्षेत्र में युद्ध जैसे हालात बन चुके हैं।


ईरान-इजराइल संघर्ष और ट्रंप की नाराजगी

हाल ही में ईरान ने इराक और कतर में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागीं। इस पर अमेरिका की ओर से पैट्रियट डिफेंस सिस्टम ने जवाब दिया और ज्यादातर मिसाइलों को रास्ते में ही रोक लिया। वहीं, अमेरिका की कोशिशों से ईरान और इजराइल के बीच सोमवार रात युद्धविराम (Ceasefire) का समझौता हुआ था। लेकिन ट्रंप ने बताया कि समझौते के ठीक बाद इजरायल ने फिर से हमला कर दिया, जिससे वह काफी नाराज हुए।

ट्रंप ने कहा: “हमने इजराइल और ईरान दोनों से 12 घंटे के लिए हमला रोकने को कहा था। लेकिन इजरायल ने सिर्फ एक घंटे में ही युद्धविराम तोड़ दिया। यह तरीका सही नहीं है।”
तेल व्यापार पर ट्रंप का बयान

ट्रंप ने यह भी कहा कि अब चीन, ईरान से तेल खरीद सकता है, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि चीन अमेरिका से भी तेल खरीदेगा। इससे साफ है कि अमेरिका तेल बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखना चाहता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *